Archana Devi का जन्म 7 सितंबर 2004 को रतई पुरवा गांव,कानपुर (Ratai, Purwa,Kanpur) में हुआ था जो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) राज्य में है। बचपन में ही इन्होंने अपने पिता को खो दिया था। बचपन से ही उनकी पढ़ाई कस्तूरबा गाँधी (Kasturba Gandhi) अवासीय बालिका विद्यालय से हुई थी। उस स्कूल की एक शिक्षिका पूनम गुप्ता ने एक रेस कम्पटीशन के दौरान उनके अंदर छिपी हुई उनकी इस प्रतिभा को पहचाना। फिर उसके बाद वो उनको कानपुर ले गयी।

जहाँ पर उनको कानपुर क्रिकेट संघ के चेयरमैन संजय कपूर और कोच कपिल पाण्डेय से मुलाकात कारवाई गई। उस समय तक उनके पास उतने भी पैसे नही थे की वह बैट खरीद सके। उनकी शिक्षिका पूनम गुप्ता ने उनका नामांकन कपिल क्रिकेट कोचिंग सेन्टर में कराया और उनके लिए क्रिकेट किट भी खरीद कार उन्हे दिया। वहाँ के रहने और खाने पीने का ख़र्चा भी उनकी शिक्षिका पूनम पाण्डेय ने उठाया था।

Archana Devi के कोच कपिल पाण्डेय
Archana Devi ने वहाँ पर उन्होंने 2 साल तक कोच कपिल पाण्डेय की परछाई में रहकर क्रिकेट की बारीकियों को सीखा। साल 2018 में उनको राज्य स्तरीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला जिसमे उन्होंने अपना पहला मैच असम (Asam) के खिलाफ खेलते हुए 3 विकेट लिए थे और वह घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करती रही।
उनके शानदार प्रदर्शन करने की वजह से ही चयनकर्ताओं की नज़र उन पर पड़ी। फिर उसके बाद साउथ अफ्रीका (South Africa) में होने वाले U19 वुमन वर्ल्ड कप T20 (U-19 Women World Cup T-20) में उनका चयन हो गया।
Archana Devi नेट वर्थ,
Archana Devi की सालाना कमाई 10-20 लाख रुपये (अनुमान) है।
Archana Devi अंतराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर

Quadrangular U19 वुमन T20 सीरीज में इन्हे खेलने का मौका मिला जिसमे 5 मैच खेलते हुए 6 विकेट लिए थे।
न्यूज़ीलैंड U19 वुमन T20 सीरीज में इन्हे केवल 3 मैचों मे ही खेलने का मौका मिला था जिसमे इन्होंने 3 विकेट लिए थे।
साउथ अफ्रीका U19 वुमन T20 सीरीज में इनको 2 मैच खेलने का मौका मिला था जिसमे 4 विकेट लिए थे।
Archana Devi ने U19 महिला वर्ल्ड कप में 7 मैच खेले है। जिसमे इन्होंने 8 विकेट निकाले है और अपनी टीम को वर्ल्ड कप जिताने मे गेंदबाजी से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
वुमन U19 चैलेंजर ट्रॉफी T20 में खेलने का मौका मिला था जिसमे चार मैच खेलते हुए 6 विकेट लिए थे।
दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा उनके पसंदीदा क्रिकेटर है।
उनको उस एकडेमी में कुलदीप यादव से भी मिलने का मौका मिला था।उन्होंने बताया की कुलदीप यादव से बहुत कुछ सीखने को मिला और कुलदीप यादव ने यह भी बताया की अगर कोई बल्लेबाज़ आपकी गेंदों पर प्रहार करके खेलने लगे तो फिर आप अपनी गेंदों में विविधता लाइये ताकि आप बल्लेबाज को आउट कर सके।
Archana Devi एक भारतीय महिला क्रिकेटर हैं, जो ICC U-19 महिला T20 विश्व कप के दौरान चर्चा में आई थीं। उनका जन्म उन्नाव जिले, उत्तर प्रदेश में बहुत कठिन परिस्थितियों में हुआ था। अर्चना के पिता की 2008 में उसके बढ़ते वर्षों में मृत्यु हो गई और उसकी माँ ने उसे अपने भाइयों के साथ पाला।
यह उनके स्कूल के शिक्षक थे जिन्होंने Archana Devi को कानपुर की एक क्रिकेट अकादमी में भेजा था। उन्होंने कुलदीप यादव के कोच और मेंटर कपिल पांडे के तहत प्रशिक्षण लिया। वह अपने परिवार से मिले समर्थन के कारण भारत के लिए पेशेवर क्रिकेट खेलने के अपने सपने को पूरा कर सकीं।
नीलामी के दौरान, वह शुरुआती महिला प्रीमियर लीग में दावेदार होने और खेलने की उम्मीद करेगी।
अपने पति को कैंसर और एक बेटे को सांप के काटने से खोने के बाद, उन्हें ‘डायन’ (एक चुड़ैल) कहा जाता था। तब सावित्री देवी को रिश्तेदारों द्वारा बेटी अर्चना को गलत रास्ते (गलत रास्ते) पर भेजने का दोषी ठहराया गया था। रविवार को, अर्चना ने इंग्लैंड के ग्रेस स्क्रिवेंस और नियाम हॉलैंड के विकेट लेकर भारत के लिए U19 विश्व कप फाइनल में महत्वपूर्ण सफलता प्रदान की।

पूरा नाम अर्चना देवी
पिता का नाम शिव राम
माता का नाम सावित्री बाई
जन्म की तारीख 7 सितंबर 2004
उम्र 18 साल (2023 के अनुसार)
जन्म स्थल रतई पुरवा गांव,कानपुर,उत्तर प्रदेश
राशि चिन्ह मेष राशि
गृहनगर रतई पुरवा गांव,कानपुर,उत्तर प्रदेश
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिन्दू
स्कूल कस्तूरबा गाँधी अवासीय बालिका विद्यालय
कॉलेज के.के. कंकय कॉलेज विधायानगर
योग्यता 12th (Pass)
शौक गाना सुननाऔर घूमना
पेशा (Profession) क्रिकेटर
बल्लेबाज़ी शैली दाये हाथ की बल्लेबाज़
बौलिंग शैली मध्यम तेज गति की गेंदबाज़
भूमिका (Role) गेंदबाज़ी
कोच कपिल देव पांडेय
आईपीएल टीम 2023 से शायद वुमन आईपीएल खेलने की उम्मीद है।
घरेलू क्रिकेट टीम उत्तर प्रदेश
पसंदीदा खाना इनको सभी तरह के खाना पसंद है।
पसंदीदा क्रिकेटर दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा
पसंदीदा अभिनेता अक्षय कुमार
पसंदीदा अभिनेत्री जैकलिन फर्नान्डेज़
पसंदीदा गंतब्य (Favourite Destination मनाली
पसंदीदा पालतू जानवर कुत्ता
पसंदीदा मूवी राम सेतु
1 thought on “Archana Devi Biography, Personal Life, Net Worth U-19 World Cup”