Anuj Rawat Wiki, Profile, Age, Height, IPL Stats, Records : पिता की चाहत ने बेटे को बनाया क्रिकेटर   

Anuj Rawat का जीवन परिचय

Anuj Rawat जिनका पूरा नाम  अनुज वीरेंद्र पाल रावत है। अनुज का जन्म उत्तराखंड के नेनीताल जिले के रामनगर से सटे एक छोटे से गांव रूपपुर में 17 अक्टूबर 1999 को एक किसान परिवार में हुआ था। अनुज ने अपनी शुरुआती शिक्षा “बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल” से पूरी की। इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए अनुज ने “द यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली” में दाखिला लिया।

Anuj Rawat  पेशे से एक इंडियन क्रिकेटर है इनका प्रमुख काम विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप मे है। अनुज के पिता बचपन से क्रिकेटर बनना चाहते थे मगर वो किन्ही कारणों की वजह से बन नहीं पाए और अब उन्होंने अपने बेटे को ही क्रिकेटर बनाना शुरू कर दिया।

अनुज मे मेदान के चारों तरफ रन बनाने की अद्भुत कला है अनुज मेदान मे लंबे-लंबे छक्के भी लगाने मे माहिर है।      

Anuj Rawat  की शुरुआती जीवन की कहानी

Anuj Rawat starting career

Anuj Rawat रूपपूर गाँव के एक मध्यमवर्गीय परिवार से है, इन्होंने गाँव से दूर रामनगर मे एक क्रिकेट कोचिंग संस्थान मे दाखिला करवाया, और इनके खेल मे प्रदर्शन को देखते हुए इनके कोच ने अनुज के पिताजी को सुझाव दिया कि इन्हें किसी बड़े क्रिकेट अकादमी मे दाखिला करवा दिया जाए। कोच की बातो को मानते हुए अनुज को दिल्ली मे उनके अंकल के पास रहने के लिए भेजा गया, जहां पर इन्हें स्कूल मे दाखिल करवाया गया साथ ही साथ क्रिकेट कोचिंग संस्थान मे भी ट्रेनिंग के लिए इन्हे ज्वाइन करवाया गया।

Anuj Rawat के परिवार के लिए उन्के स्कूल और कोचिंग का खर्च उठाना बड़ा महँगा पड़ रहा था पर उन्होंने लोन ले ले कर उनकी ज़रूरतों को पूरा किया। स्कूली शिक्षा पूरा होने के बाद अनुज ने पश्चिम दिल्ली मे विराट कोहली द्वारा चलाया संस्थान मे दाखिला करवाया। वहाँ पे ट्रेनिंग करते करते उनका नाम रणजी ट्रॉफी के लिए चयन किया गया।

Anuj Rawat का परिवार

Anuj Rawat family

Anuj Rawat  एक छोटे से गाँव के मध्य वर्गीय किसान परिवार से आते है। अनुज के पिताजी का नाम वीरेंदर पाल सिंह है, उनकी माता घर गृहनी है, उन्के भाई का नाम प्रशांत रावत है और इनकी भाभी का नाम रणजी चोपड़ा रावत है।

अनुज ने अपनी क्रिकेट करियर की शुरुआत बचपन से ही कर दिया था,  वह अपना गाँव छोड़कर दिल्ली आए थे कोचिंग के लिए। विराट कोहली की कोचिंग संस्थान से इन्होने अपनी ट्रेनिंग की है।अनुज घरेलु क्रिकेट दिल्ली की टीम के तरफ से खेलते है।

अनुज पहले दिल्ली अंडर-19 के लिए खेला करते थे फिर अंडर-19 इंडियन टीम के कप्तान बनने और इनके नेतृत्व मे भारत अंडर-19 एशिया कप 2018जीता है।

अनुज ने अपना लिस्ट-A डेब्यू बड़ोदा के खिलाफ 4 अक्टूबर, 2019 को किया था, अब तक खेले गए 20 मैच मे इन्होने 5 हाफ-सेंचुरी लगाया है, और इनका एवरेज 44 है,यह एवरेज इनकी निरंतरता को दर्शाता है।

अनुज ने अपना ट-20 डेब्यू मैच झारखंड के खिलाफ 21 फरवरी 2019 मे खेला था, अपने टी -20 करियर मे 27 मैच खेल चुके है।

साल 2017 मे इन्होंने अपना पहला प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेला। असम के खिलाफ अपने डेब्यू रणजी मैच मे इन्होने 71 रनो का शानदार पारी खेलकर अपने टीममेट को लुभा डाला, पहली पारी की इनकी बैटिंग को देखते हुए दूसरी पारी मे इन्हे सीधा ओपनिंग करने के लिए भेजा गया।

अनुज अभी तक मार्च 2022 तक 22 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके है, जिसमे इन्होने दो शतकीय और चार अर्ध-शतकीय पारी खेली है।

Anuj Rawat का आईपीएल करियर

Anuj Rawat ipl career

Anuj Rawat के घरेलु क्रिकेट मे प्रदर्शन को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स  की टीम ने इन्हे इनके बेस प्राइस से चार गुना ज़्यादा दाम  80 लाख परआईपीएल 2020 मे ख़रीदा, हालांकि अब तक इन्हे दो ही मैच खेलने का मौका मिला था।

टाटा आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन मे जहां सभी टीमों को विकेटकीपर की ज़रुरत थी वही अनुज के ऊपर टीमों ने खूब बोली लगायी और आखिरकार रॉयल्स चेलेंजर्स बेंगलोर  की टीम ने इन्हे 3 करोड़ 40 लाख देकर ख़रीदा।आरसीबी की टीम को अनुज के तौर पे एक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ मिला है जो विराट कोहली के साथ पारी की शुरुआत कर सकते है।

Anuj Rawat के रोचक तथ्य

  • अनुज भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके हैं।
  • इनकी कप्तानी मे भारत ने अंडर-19 एशिया कप साल 2018 मे जीता है।
  • अनुज के पिता चाहते थे कि उनका बेटा एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ बने।
  • अनुज ने अपने फर्स्ट क्लास करियर मे दो शतक जड़े है।
  • अनुज ने SSMC टूर्नामेंट मे बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड जीता है 
  • अनुज अपनी फिटनेस के लिए घंटो जिम मे बिताते है।
  • अनुज को घूमना बहुत पसंद है।

Conclusion

Anuj Rawat के लेख के द्वारा सबको यह पता चलता है कि एक पिता की कुछ कर गुजरने की चाहत अगर किसी कारणवश पूरी नहीं हो पाती है। तो वो अपने सपने को दोबारा अपने बेटे के द्वारा भी पूरा कर सकते, हालांकि इसमे बेटे का भी पूरा सहयोग होना चाहिए। अनुज को उसके किसान पिता ने बचपन से ही क्रिकेटर बनाने की सोच लिया था, इसमे कई परेशानी भी आई लेकिन जब इरादे बुलंद हो तो उसे पूरा होने से कोई भी किसी प्रकार की दिक्कत हावी नहीं होती है।

आपका साथ हमारे साथ

हमे यह पूर्ण विश्वास है कि आपको यह लेख जरूर पसंद आएगा, पसंद आने पर इसे दोस्तों परिचतो और रिस्तेदारों को शेयर जरूर करे। ताकि क्रिकेट के जानकारों को क्रिकेट की तमाम खबरे मिलती रहे,क्रिकेट की नतमं रोचक जानकारी के लिए पढ़ते रहिए cricketwisdom.in

  1. Q. अनुज रावत की उम्र कितनी है?

    Ans. 22 साल       

  2. Q. अनुज रावत का Hometown?

    Ans. रूपपुर, रामनगर, नैनीताल उत्तराखंड

  3. Q. अनुज रावत की Wife?

    Ans. अविवाहित

  4. Q. अनुज रावत लम्बाई?

    Ans. 5’ फ़ीट 6” इंच

  5. Q. अनुज रावत Net Worth कितनी है?

    Ans. Rs. 6 करोड़ (अनुमानित)

  6. Q. अनुज रावत किस आईपीएल टीम में है?

    Ans. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

  7. Q. अनुज रावत के पास कौनसी कार है?

    Ans. टोयोटा फरचुनार  

Leave a Comment