Anshul Tripathi Cricketer, Biography, Domestic Career, Wife, Net Worth, IPL, Now क्रिकेट मे अपनी पहचान बनाता यह 1 नया सितारा  

Anshul Tripathi Cricketer एक भारतीय हैं। जिनका जन्म 23 सितम्बर 1990 को ग्वालियर मे हुआ था, इनका पूरा नाम-अंशुल ब्रम्हा त्रिपाठी है। ये अभी करीब 34 साल के है इनकी बल्लेबाजी शैली दाहिने हाथ के बल्लेबाज की है जबकि इनकी गेंदबाजी शैली लेगब्रेक गुगली गेंदबाज की है। उन्होंने 12 जनवरी 2018 को 2017-18 जोनल टी 20 लीग में मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के लिए एक ट्वेंटी 20 मैच से शुरुआत की। 5 फरवरी 2018 को उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2017-18 से मध्य प्रदेश के लिए अपने सूची ए करियर की शुरुआत की।

Anshul Tripathi Cricketer की बैटिंग करियर आँकड़े

प्रारूपमैचपारीनॉटरनबेस्टऔसतगेंदस्ट्राइकशतकफिफ्टीचौकेछक्के
लिस्टए141103176728.8137285.2103313
टी 20550683913.6062109.670090

Anshul Tripathi Cricketer बॉलिंग करियर आँकड़े

प्रारूपमैचपारीगेंदरनविकेटबेस्टऔसतइकोनोमीस्ट्राइकरेट4 विकेट5 विकेट10 विकेट
लिस्टए141022821694/3724.005.6825.3100
टी 205000000.000.000.00000

Anshul Tripathi Cricketer के हालिया मैच

म.प्रदेश बनाम सौराष्ट्र 1–22-फरवरी-2019 इंदौर टी -20

म.प्रदेश बनाम पंजाब 14–21-फरवरी-2019 इंदौर टी -20

म. प्रदेश बनाम आंध्र 4 0/14 08-अक्टूबर-2018 दिल्ली सूची ए

म.प्रदेश बनाम दिल्ली 36 1/25 04-अक्टूबर-2018 दिल्ली सूची ए

म. प्रदेश बनाम यूपी 0 0/6 30-सितम्बर-2018 दिल्ली सूची ए

Anshul Tripathi Cricketer का डेब्यू/आखिरी मैच

लिस्ट ए

पदार्पण मुंबई बनाम मध्य प्रदेश, चेन्नई – 05 फरवरी, 2018

अंतिम एम. प्रदेश बनाम आंध्र, दिल्ली – 08 अक्टूबर, 2018

टी20 मैच

पदार्पण विदर्भ बनाम मध्य प्रदेश, रायपुर – 12 जनवरी, 2018

अंतिम मध्य प्रदेश बनाम सौराष्ट्र, इंदौर – 22 फरवरी, 2019

यह भी देखें: Shreyas Gopal, Biography, Domestic Career, IPL, Wife, Net worth, घरेलू क्रिकेट से आईपीएल तक का सफर, Best टीम इंडिया मे डैब्यू की आस लिए यह 1 खिलाड़ी    

Anshul Tripathi Cricketer की नाबाद शतकीय पारी से चंडीगढ़ मजबूत

अंशुल त्रिपाठी के शानदार नाबाद 102 रनों के चलते चंडीगढ़ ने पटियाला के खिलाफ अंडर 25 इंटर डिस्ट्रिक ग्रुप ए क्रिकेट मैच की पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाए। वीरवार को ध्रुव पांडव स्टेडियम में शुरु हुए दो दिवसीय मैच के पहले दिन चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इसमें छह डाउन आए तलविंदरजीत सिंह ने 11 चौकों की मदद से 60 रन बनाए।

पारी को संभालते हुए अंशुल त्रिपाठी 12 चौकों की मदद से 102 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। कप्तान गुरिंदर सिंह ने 20 रन बनाए। तलविंदरजीत सिंह को 60 के निजी स्कोर पर बेअंत सिंह ने हरिंदर सिंह के हाथों कैच आउट किया। अमन भारती 3 चौकों से 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं। बेअंत सिंह ने 45 रन देकर 4 विकेट झटके।

Anshul Tripathi Cricketer
Anshul Tripathi Cricketer

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ-साथ कुकिंग के शौकीन लोग कुकिंग की नई-नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Anshul Tripathi Cricketer सोहराब, मुकुल मप्र की सीनियर क्रिकेट टीम में चयनित

 जेएन भाया क्रिकेट टूर्नामेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के आधार पर ग्वालियर के मुकुल राघव, सोहराब धालीवाल और अंशुल त्रिपाठी ने मप्र की सीनियर क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई। यह टीम पुणे में 8 से 11 फरवरी तक खेले जाने वाले प्रैक्टिस मुकाबले में अपने खेल का प्रदर्शन करेगी।

Anshul Tripathi Cricketer मप्र क्रिकेट टीम की ओर से खेलेंगे

आगामी रणजी ट्राफी में मप्र क्रिकेट टीम की ओर से ग्वालियर के अंशुल त्रिपाठी और वसीम अहमद भी खेलते दिखेंगे। दोनों खिलाड़ी रणजी ट्राफी में पहली बार खेलते नजर आएंगे। वहीं ग्वालियर के अंकित शर्मा को भी मप्र टीम में जगह दी गई है। ऐसे में ग्वालियर के तीन खिलाड़ी मप्र की ओर से रणजी ट्राफी में खेलते दिखेंगे। गौरतलब है कि ओपनर बल्लेबाज वसीम अहमद पिछले चार साल से राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। वहीं बैटिंग आलराउंडर अंशुल त्रिपाठी भी तीन साल से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करे रहे हैं।

Anshul Tripathi Cricketer की शानदार गेंदबाजी से सागर की पहली पारी 238 पर ऑल आउट

ग्वालियर के गेंदबाज अंशुल त्रिपाठी की शानदार गेंदबाजी के आगे सागर के खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक सागर की टीम ने यहां कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम पर गुरूवार से शुरू हुए एमवाय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की पहली पारी में 238 रन बना लिए थे।

टॉस सागर ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मेहमान टीम को उस समय झटका लग गया जब ओपनिंग खिलाड़ी राजा ठाकुर सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियल लौट गए। उनके बाद आए अनुज कुमार भी कुछ खास नहीं कर सके और 9 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं दूसरी ओर शांतनु त्रिपाठी ने टीम को संभालने की कोशिश की। शांतनु 1 रन से अर्धशतक चूक गए।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रमीज खान ने अच्छी बल्लेाबाजी की। उन्होंने 69 रन की पारी खेली। उनके साथ संजोग सिंह ने भी साक्षेदारी की और 38 रन की पारी खेली। इसके अलावा दीपांशु ने 28  अभिराज ने  10  रन बनाए। इसके अलावा कोई खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका। पूरी टीम 238  रन पर सिमट गई।

Leave a Comment