Aiden Markram SRH Captain: शुरुआत मे सफलता ना मिलने के कारण महज 17 वर्ष की उम्र मे क्रिकेट छोड़ने का मन बना चुके साउथ अफ्रीका (South Africa) के धाकड़ बैटर एडेन मार्करम को आईपीएल (IPL) के 16वें एडिशन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने बड़ी जिम्मेदारी दी है, अपनी कप्तानी में सनराइजर्स इस्टर्न केप को SA20 लीग खिताब दिलाने वाले इस बैटर को आईपीएल 2023 (IPL2023) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) फ्रेंचाइजी ने टीम का कप्तान बनाया है।
Aiden Markram SRH Captain
मार्करम का आईपीएल (IPL) में बतौर बैटर शानदार रिकॉर्ड रहा है ऐसे में फ्रेंचाइजी ने अनुभवी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) के रहते उन्हें उनके अनुभव के कारण उन्हे कप्तानी का भार दिया है। दाएं हाथ के बैटर एडेन मार्करम (Aiden Markram) आईपीएल (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के नौंवे कप्तान हैं, इन्होंने आईपीएल (IPL) में अभी तक 18 पारियां खेली है जिसमें उन्होंने 134 के स्ट्राइक रेट से 527 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें:Shoaib Akhtar मना नहीं करते तो कंगना रनौत के हीरो होते रावलपिंडी एक्सप्रेस
Aiden Markram SRH Captain का पिछला सीजन
पिछले सीजन यानी आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन मे इस टैलेंटेड बैटर ने 12 पारियों में 3 अर्धशतकों की मदद से 381 रन बनाए थे, सनराइजर्स हैदराबाद टीम (SRH Team) में मयंक अग्रवाल जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं जिन्हें फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2023 ऑक्शन में अपने साथ शामिल किया है। जबकि मयंक पिछले सीजन पंजाब किंग्स (PK) के कप्तान थे लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें ऑक्शन के लिए रिलीज कर दिया था, कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव के बावजूद SRH फ्रेंचाइजी ने मयंक को कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं दी।
Aiden Markram SRH Captain ने सनराइजर्स फ्रेंचाइजी की टीम ईस्टर्न कैन को एसए20 का खिताब दिलाया
एडेन मार्करम ने अभी हाल ही में सनराइजर्स फ्रेंचाइजी की टीम ईस्टर्न कैन को एसए20 का खिताब दिलाया था, एडेन मार्करम ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप की तरफ से खेलते हुए अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए उन्होंने 12 मैचों में 127 के स्ट्राइक रेट से 366 रन बनाए। उसमे सबसे बड़ी खास बात यह रही कि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में पार्ट टाइम गेंदबाजी भी की, उन्होंने 14 की औसत से कुल 11 विकेट भी लिए है।
Aiden Markram SRH Captain एडेन मार्करम एसए20 लीग में तीनों डिपार्टमेंट में छाए रहे उन्होंने आगे बढ़कर टीम की कप्तानी करने के साथ साथ बैटिंग और बॉलिंग में भी छाप छोड़ी, शायद यही वजह रही कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने उन्हें आईपीएल (IPL) में भी टीम की कमान सौंपी है। उन्होंने SA20 के सेमीफाइनल में शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम को फाइनल मे प्रवेश दिलाया, महज 58 गेंदों पर शतक जड़ने वाले मार्करम की यह टी20 में पहली सेंचुरी थी।
Aiden Markram SRH Captain एडेन मार्करम वही क्रिकेटर हैं जो साल 2012 में इस खेल को अलविदा कहना चाहते थे, 17 साल की उम्र में क्रिकेट को छोड़ने का मन बना चुके मार्करम को तब नॉदर्न गोटेंग की टीम में नहीं चुना गया था। टीम में चयन ना होने से निराश मार्करम ने इस खेल को छोड़ने पर विचार कर रहे थे, भला हो मेंटॉर(Mentor) और दोस्तों का जिन्होंने मुश्किल समय में इस खिलाड़ी का साथ दिया और फिर से उन्हें खेलने के लिए तैयार किया।
Aiden Markram SRH Captain एडेन मार्करम को साल 2014 में अंडर-19 (Under-19) टीम का कप्तान बनाया गया जिसके बाद उन्होंने टीम को वर्ल्ड चैंपियन (World Champion) बनाया, बेहतरीन बैटर के साथ साथ पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर मार्करम से आईपीएल (IPL) में फ्रेंचाइजी को काफी उम्मीदें हैं। भारत (Bharat) में होने वाले 16वें सीजन में मार्करम टीम के लिए खेल के तीनों भाग में अहम साबित हो सकते हैं।