Abhinav Sadaranghni Cricketer Biography – आईपीएल ऑक्शन 2022 के मेगा प्रीमियम में चमका सितारा

जूते की दुकान से करोड़पति बनने तक का सफर। Abhinav Sadaranghni Cricketer (अभिनव सदारंगनी) क्रिकेटर  मेहनती गरीब क्रिकेट खिलाड़ी की चमकी किस्मत।

साथियों, अथक मेहनत और परिश्रम से किया गया कोई भी कार्य कभी बेकार नहीं जाता है। अगर मेहनत सच्ची हो, और लगन के साथ की जाए। तो वह निश्चित ही रूप से आपको देर सवेर एक बेहतर परिणाम के रूप में आपको मिलता है। और जो आपके लिए और आप ही के जैसे उदासीन लोगों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनकर उभरता है।

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ऐसे ही एक मेहनती गरीब क्रिकेट खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसने अपने मेहनत और अथक प्रयासों से गरीबी से करोड़पति  बनने में अपनी किस्मत को अपनी तरफ किया है।

इस क्रिकेट खिलाड़ी का नाम Abhinav Sadaranghni है। आईपीएल ऑक्शन 2022 के मेगा प्रीमियम नीलामी में लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने वाले कर्नाटक के बल्लेबाज अभिनव सदारंगनी की किस्मत खुल गई है।

Aabhinav Sadaranghni एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं। अभिनव को उनके बेस प्राइस से 13 गुना ज्यादा पैसा देकर गुजरात टाइटंस ने उन्हें खरीदा है। अभिनव का बैस प्राइज़ 20 लाख रुपए मात्र था।

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 मे (Abhinav Sadaranghni Cricketer) अभिनव सदारंगनी

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के पहले दिन खिलाड़ियों पर पैसों की जमकर बरसात हुई। भारतीय तेज गेंदबाजों को अच्छे महंगे खरीददार मिले, और इसी मेगा ऑक्शन में एक ऐसा खिलाड़ी जो अनकेप्ड था। जिसने लगभग सभी आईपीएल टीमों का ध्यान अपनी ओर खींचा, कर्नाटक के इस बल्लेबाज अभिनव  को गुजरात टाइटंस ने नीलामी के दौरान 2.60 करोड़ में खरीदा। अभिनव एक ऐसा नाम है,  जिसे बहुत ही कम लोगों ने सुना होगा। अभिनव का जीवन काफी संघर्षों में बीता था। 27 साल के अभिनव इस समय भले ही करोड़पति बन गए हैं। लेकिन एक ऐसा दौर भी था, जब उन्हें अपने पिता की जूतों की दुकान में काम भी करना पड़ा था।

यह भी पढ़े – सबसे खूबसूरत भारतीय महिला क्रिकेटर जिनके सामने हिरोइन भी फेल है

सैयद मुश्ताक अली T20 टूर्नामेंट

Abhinav Sadaranghni Cricketer biography

आईपीएल में पहली बार गुजरात टाइटंस का हिस्सा बनने वाले अभिनव ने सैयद मुश्ताक अली T20 प्रतियोगिता मे सौराष्ट्र के खिलाफ 49 गेंदों पर 70 रन की एक विस्फोटक पारी खेली। इस पारी में उन्होंने शानदार छह छक्के भी लगाए थे। उनकी इसी विस्फोटक पारी को सभी ने देखा, और सराहना भी की। और आईपीएल ऑक्शन के पहले कई  टीमों ने उन्हें ट्रायल का मौका दिया था।

सैयद मुश्ताक अली टूनामेंट में भी इनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने अपनी चार पारियों में 150 की स्ट्राइक से 162 रन बनाए थे। अभिनव के बचपन के कोच इरफान सैयत ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान बताया, कि जो भी क्रिकेट प्रेमी कर्नाटक प्रीमियर लीग को देखता है, तो उन्हें पता है। कि अभिनव एक विस्फोटक बल्लेबाज और एक अच्छे फील्डर हैं।

Abhinav Sadaranghni Cricketer का जन्म

अभिनव सदरंगानी का जन्म 16 सितंबर 1994 को बेंगलुरु में हुआ था। अभिनव के पिता का नाम मनोहर सदरंगानी है। अभिनव के पिता की जूते की दुकान है। इन की बहन का नाम शरण्या है। शरण्या भी एक क्रिकेटर है, फिलहाल वो जर्मनी मे जर्मनी महिला क्रिकेट मे खेल रही है।       

Abhinav Sadaranghni Cricketer के पिता की थी, जूते की दुकान

Abhinav Sadaranghni Cricketer biography

अभिनव के बचपन के कोच इरफान सैयत ने इस खिलाड़ी और उनके परिवार के बारे में बताया। कि अभिनव के पिता मनोहर सदरंगानी और मैं बहुत अच्छे दोस्त है। मनोहर सदरंगानी की जूतों की दुकान थी, और मेरी कपड़ों की दुकान थी।एक दिन मनोहर सदरंगानी ने अपने बेटे अभिनव को क्रिकेट अकाडमी मे भर्ती करने को कहा,जिसके बाद शुरू हुआ, इस लाजबाब खिलाड़ी का क्रिकेट मे प्रवेश।  

हालांकि अभिनव का शुरुआती दिनों मे क्रिकेट मे मन ही नहीं लगता था। लेकिन फिर धीरे धीरे वो क्रिकेट मे रमता चला गया। अभिनव का क्रिकेट से ऐसा लगाव था, कि वो स्कूल से आने के बाद सिर्फ और सिर्फ क्रिकेट मे ही मग्न रहता था। सन 2006 मे इस को सिर पर एक गंभीर चोट भी आई थी, जिसके बाद इस के सिर पर काफी टांके भी आए थे, लेकिन वो इन सब चीजों को पीछे छोड़ क्रिकेट की तरफ बढ़ता ही गया है।        

Abhinav Sadaranghni Cricketer की लाजवाब एक ही पारी पर आईपीएल टीमे हुई फिदा।

अभिनव को बचपन मे क्रिकेट की बारीकी सिखाने वाले कोच इरफान सैयत ने कहा,कि सैयद मुश्ताक अली ट्राफी मे इसने ने जो एक लाजवाब पारी खेली थी। उस पारी की वजह से वो आईपीएल की सभी टीमों की नजर मे आए, अभिनव की लाजवाब 70 रन की पारी के बाद कई आईपीएल टीमों ने उनसे संपर्क किया, और उनके बारे मे तमाम जानकारी बटोरने लगी।     

Abhinav Sadaranghni Cricketer ने मात्र 3 माह पहले किया डैब्यू

अभिनव ने 16 नवेंबर 2021 को सैयद मुस्ताक अली ट्राफी से T20 मे डैब्यू किया, वहा उसने नाबाद 70 रन बनाए, और मैच का टॉप स्कॉरर भी बना। अभिनव को पिता के नाम मनोहर के नाम से भी जाना जाता है। उन्हे लोग अभिनव मनोहर भी कहते है। इसका नाम उन नामों मे से एक है, जिस पर आईपीएल 2022 के मेगा नीलामी मे 2.60 करोड़ की बोली लगी, और अभिनव की चर्चा सारी टीमों मे होने लगी। इस खिलाड़ी का बेश प्राइज़ मात्र 20 लाख रुपए था।

कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली केपिटल्स के बीच जोरदार बोली इस खिलाड़ी को लेने के लिए चली, लेकिन बाजी अंत मे गुजरात ने मारी। हालांकि इसे किस्मत और मेहनत का फल कहिए, कि इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए कई आईपीएल टीम उत्साहित नजर आ रही थी।

यह भी पढ़े – जाने आईपीएल का सबसे सफल कप्तान कौन रहा है

Conclusion: Abhinav Sadaranghni Cricketer

Abhinav Sadaranghni Cricketer biography

Abhinav Sadaranghni Cricketer के जीवन मे क्रिकेट को लेकर उनका और उनके परिवार द्वारा समर्पण, अथक प्रयास और कठिन और विपरीत परिस्थिति के बावजूद आज उन्होंने कामयाबी जो हासिल की है, इसमे उनका जुनून और क्रिकेट के प्रति लगाव ही था। यू ही नहीं कहा जाता है कि अगर आप किसी भी चीज को पूरी सिद्दत से करते हो, तो पूरी कायनात मिलकर आपको उस काम मे कामयाबी दिलाती है। अभिनव के द्वारा हम यह तो मान ही सकते है, कि किसी भी काम के प्रति आपकी लगन अगर सच्ची हो, तो गरीबी या मजबूरी या कोई भी मुश्किल हालत आपको सफल होने से रोक नहीं सकते।

हम इस लेख के द्वारा आप लोगों को यही कहते है, कि सफलता का कोई भी शॉर्टकट नहीं होता है। सफलता मिलती है, तो केवल और केवल आपके कठिन प्रयास और सच्ची मेहनत और उस काम के प्रति आपके जुनून और कुछ कर गुजरने की सोच ही आपको सफलता दिलाती है।  हम आप लोगों से यही कहना चाहते है।

अगर आप लोगों को यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे अपने परिवार दोस्तों और जान पहचान मे फोरवर्ड करे, ताकि दूसरे लोग भी इस लेख को पढ़ सके, और अगर कुछ कमी लगी हो, या कोई राय आप हमे देना चाहते हो तो comment box मे हमे बताए, ताकि हम उस कमी को पूरा कर सके, और आप लोगों को नई नई जानकारी क्रिकेट के बारे मे मिलती रहे। और अवश्य ही पढ़ते रहिए Cricket Wisdom

Leave a Comment