Abhinav Manohar: आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले अभिनव मनोहर सदरंगानी भी कर्नाटक क्रिकेट टीम की रणजी टीम मे एक खिलाडी के तौर पर था लेकिन इस ऑक्शन ने अभिनव की जिंदगी में एक सुनहरा मोड़ ला दिया है ।
Abhinav Manohar आईपीएल मे गुजरात की टीम मे
गुजरात टाइटंस की टीम ने अभिनव सदरंगानी को उनके बेस प्राइस 20 लाख से 13 गुना रकम यानि की 2.6 करोड़ में खरीद कर सुर्ख़ियों में ला दिया है, अब यहाँ पर लोग यह जानने के लिए उत्सुक है कि अभिनव सदरंगानी कौन है ??
आप के मन में भी इसी तरह के कुछ सवाल उठ सकते है जिनके जवाब यहाँ पर मिलने वाले है। काफी रिसर्च के बाद हमने अभिनव मनोहर सदरांगनी के बारे में बहुत सी इंटरेस्टिंग और प्रेणादायक बातों का पता किया है तो चलिए आपके साथ शेयर करते है।
Abhinav Manohar का संघर्ष भरा सफर और टर्निंग पॉइंट
अभिनव के पापा मनोहर सदरंगानी और अभिनव के कोच इरफ़ान दोनों दोस्त है। अभिनव के क्रिकेट करियर की यही से शुरुआत होती है।
अभिनव सदरंगानी के कोच इरफ़ान के अनुसार ” जब अभिनव महज 6 साल का था तब मनोहर इसे मेरे पास लेकर आये। अभिनव को क्रिकेट पसंद नहीं था। अभिनव तेज गेंदों से भयभीत हो जाता था, पर इरफ़ान ने अभिनव को अपनी क्रिकेट अकेडमी में रख लिया।” अभिनव और उनकी कजिन शरण्या सदरंगानी साथ में क्रिकेट अकेडमी में खेलना शुरू किये। धीरे धीरे अभिनव को क्रिकेट में लगाव आना शुरू हो गया था।
फिर उसके बाद एक रूटीन सा बन गया था अभिनव सुबह स्कूल जाता फिर इसके पापा इसको क्रिकेट अकेडमी में छोड़ जाते और शाम को घर ले जाते।
पर 2006 में एक दिन सब बदल गया – हुआ यूँ की हमारी क्रिकेट अकेडमी और हैदराबाद राज्य की अंडर -14 टीम का मैच चल रहा था। एक बॉल अभिनव के सर पर लगी , इसके सर से खून बहने लगा हम ऐसे हॉस्पिटल लेकर गए जहाँ इसको कुछ टाँके लगाए गए। मुझे पूरा यकींन था और दिल से फीलिंग आ रही थी कि ये अब यह वापस कभी क्रिकेट अकेडमी में नहीं आएगा।
पर अगले दिन अभिनव सदरंगानी आया और शानदार शतक लगाया उस दिन के बाद सब बदल गया। ये दिन उसकी लाइफ का टर्निंग पॉइंट था।”कहते है ना एक विचार,एक फैसला,एक ज़िद्द,एक दृढसकल्प काफी होता ही जिंदगी बदलने के लिए ,तो ऐसा ही कुछ अभिनव सदरंगानी के साथ हुआ। अपनी ज़िद्द,एक फैसले,एक दृढ संकल्प और मेहनत के दम पर अभिनव ने अपना यहाँ तक का कामयाब सफर पूरा किया है।
Abhinav Manohar का क्रिकेट सफर
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि 27 साल के अभिनव को कर्नाटक की टीम में अभी कुछ महीनो पहले ही लिस्ट A और टी-20 में अपना डेब्यू किया है पर इस से पहले उन्हे जहाँ भी जितना भी मौका मिला उन्होंने अपनी तरफ से अच्छा खेल दिखाया है।
अभी पिछले साल ही सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में मात्र 4 मैचों में 162 रन 54 की औसत से बनाकर चर्चा में आये थे। इसी ट्रॉफी में मध्यम क्रम में जबरदस्त दबाव की स्थिति में 70 रन की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेल कर अपनी टीम कर्नाटक को सौराष्ट्र के विरुद्द जीत दिलाने में महतवपूर्ण भूमिका निभाकर वह छा गए थे। और आईपीएल में बहुत सारी टीम ऐसे ही खिलाडी की तलाश में थी जो की मध्यम क्रम में आक्रामक बल्लेबाज़ी से मैच का रुख अपनी और कर सके।
सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मैच “तमिलनाडु के कर्नाटक” किसको याद नहीं होगा। इस मैच में अभिनव ने 37 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 46 रनो की जोरदार पारी खेली थी और मैच रोमांचक होकर अंतिम गेंद तक पहुँच गया था। अब अंतिम गेंद पर 6 रन बनाना था और तमिलनाडु के मध्यम क्रम के विस्फोटक बल्लेबाज़ शाहरुख़ खान ने छक्का लगा कर मैच जिताया था।
शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) को आईपीएल टीम पंजाब किंग्स (PK) के 9 करोड़ में ख़रीदा है। शाहरुख़ खान पिछले 2 साल से आईपीएल (IPL) खेल रहे है।
कर्नाटक में खेली जाने वाली कर्नाटक प्रीमियर लीग (KPL) में भी सदरंगानी बीजापुर बुल्स और हुबली टाइगर्स के लिए भी शानदार खेल दिखा चुके है।
Abhinav Manohar का आईपीएल में प्रदर्शन
आईपीएल 2022 (IPL2022) के लिए अभिनव पर जैसे ही बोली लगनी शुरू हुई, कोलकाता (Kolkata) ने पहले बोली लगाई फिर दिल्ली कैपिटल (DC) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच बोली लगने लगी अंत मे गुजरात टाइटन्स (GT) ने बड़ी बोली लगाते हुए अभिनव को 2.6 करोड़ में खरीद लिया।
अभी तक अभिनव सदरंगानी ने कोई भी आईपीएल मैच (IPL Match) नहीं खेला है पर जिस तरह से टीम इस खिलाडी के लिए जोरदार बोली लगा रही थी, उससे यही पता चलता है कि इस खिलाडी में कितना दम है। और ये आने वाले वक़्त में आईपीएल (IPL) में धमाल मचा सकते है
Abhinav Manohar की ताकत/खासियत
अभिनव की सबसे बड़ी ताकत है – कि वह मैच की दबाव भरी परिस्थिति में अपने आपको ढाल लेना और फिर आक्रामक बल्लेबाज़ी से विपक्षी टीम किए होश उड़ाते हुए मैच पलट देना।
तेज तरार चौके और लम्बे लम्बे छक्के लगाना अभिनव सदरंगानी की आदत बन गयी है।
Abhinav Manohar के अनकहे तथ्य
अभिनव सदरंगानी अपने परिवार में दूसरे खिलाडी है जिन्होंने क्रिकेट में करियर बनाया है। इनसे पहले इनकी कजिन शरण्या ने जर्मन विमेंस क्रिकेट टीम कि तरफ से खेल रही है।
5 साल पहले अभिनव ने मुंबई इंडियंस (MI) टीम के लिए भी ट्रायल दिया था पर वहां सेलेक्ट नहीं हुए।
अभिनव (Abhinav) का आईपीएल (IPL) में 2.6 करोड़ में ख़रीदे जाना एक चमत्कार जैसा ही है क्यों कि अभी तीन महीने पहले तक अभिनव कर्नाटक की टीम में भी नहीं थे।
दांये हाथ के बल्लेबाज़ अभिनव मनोहर सदरंगानी ने कर्नाटक (Karnatak) के लिए सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq ali ) में 19 दिसंबर 2021 को राजस्थान (Rajasthan) के विरुद्द जयपुर (Jaipur) में डेब्यू किया है।
1 thought on “Abhinav Manohar आईपीएल मे गुजरात की तरफ से आता हुआ 1 तूफान है आईपीएल से ही टीम इंडिया मे इनका भविष्य तय होगा”