Aaron Finch Retirement: ऑस्ट्रेलिया (Australia) टी20 टीम के कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (Inter National Cricket) को अलविदा कह दिया। इसके साथ ही विक्टोरिया (Victoria) के रहने वाले इस खिलाड़ी ने अपने 12 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर (Inter National Carrier) पर पूर्ण विराम लगा दिया है।
Aaron Finch Retirement
साल 2011 में इंग्लैंड (England) के विरुद्द अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (Inter National Cricket) में डैब्यू करने वाले आरोन फिंच (Aaron Finch) ने अभी तक 254 अंतरराष्ट्रीय मैच ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए खेले है। इसमें इन्होंने 19 शतकों के साथ 8804 रन बनाए हैं। उन्होंने अभी तक 103 टी20 मैच खेले हैं और 76 मैचों में ऑस्ट्रेलिया (Australia) टीम की कप्तानी की है।

यह भी देखें :IND Vs AUS रवींद्र जडेजा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले अपनी फिटनेस को लेकर क्या कहा?
Aaron Finch Retirement
एरॉन फिंच (Aaron Finch) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया (Australia) टीम ने साल 2021 का आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट (ICCT20 World Cup Tournament) में खिताब जीता था हालांकि, फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया (Australia) टीम पिछले साल घर में हुए टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में नॉक आउट चरण में पहुंचने में भी असफल रही थी। इससे पहले फिंच ने सितंबर 2022 में वनडे टीम की कप्तानी को अलविदा कह दिया था।
एरोन फिंच (Aaron Finch) ने क्रिकेट डॉट कॉम (Cricket Dot Com) से कहा, “मुझे पता है कि आईसीसी टी20 विश्व कप टूर्नामेंट (ICC T20 Vishva Cup Tournament) साल 2024 तक नहीं खेला जाएगा, इसलिए मेरा इरादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से हटकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) क्रिकेट को अगले टूर्नामेंट की योजना बनाने के लिए अधिक समय देना है। “उन्होंने कहा, “अपने 12 साल के लंबे क्रिकेट करियर में, मुझे कई महान क्रिकेटरों के साथ और उनके विरुद्द खेलने पर बहुत गर्व है।

यह भी पढ़ें : अगर आप लजीज व्यंजनों के कुकिंग का शौक रखते है तो यहाँ पर लिंक करे ।
Aaron Finch Retirement
मुझे वनडे विश्व कप और टी20 विश्व कप सहित टीम के लिए कुछ यादगार खिताब जीतने पर गर्व है।” .एरोन फिंच (Aaron Finch) ने कहा, “मैं अपने परिवार, मेरी पत्नी, टीम के साथियों, विक्टोरिया (Victoria) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) क्रिकेट बोर्ड, कोचों, प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे क्रिकेट करियर की सफलता में अपना अहम योगदान दिया है।
Aaron Finch Retirement साल 2014 और साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया एरोन फिंच (Australia Aaron Finch) ने टी20 क्रिकेट में अपना शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था। फिंच (Finch) को इन दोनों सालों में ऑस्ट्रेलिया (Australia) का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर भी नामित किया गया। फिंच (Finch) ने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया (Australiya) के सर्वश्रेष्ठ एक दिवसीय खिलाड़ी का पुरस्कार भी जीता।

Aaron Finch IPL में चमका
Aaron Finch Retirement एरोन फिंच(Aaron Finch) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टूर्नामेंट में भी अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया है। फिंच (Finch) जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challenger Bangalore) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) सहित 9 टीमों का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमे उन्होंने कुल 92 मैचों में 15 अर्द्धशतक सहित 2091 रन बनाए हैं। 88* रन उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत कुल है। एरोन फिंच, जो कि साल 2020 आईपीएल टूर्नामेंट में आरसीबी के लिए सलामी बल्लेबाज थे, इसमे उन्होंने 12 मैचों में 268 रन बनाए।