आईपीएल के बहुत सारे रेकॉर्ड्स है पर सब के बारे मे एक साथ बात नहीं हो सकती। जो अनोखी है वो इस बार बात करते है।
credit google
IPL के हर सीजन में, RCB मैच के लिए हरी जर्सी पहनकर "गो ग्रीन" पहल को बढ़ावा देती है।
credit google
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली केवल दो भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे मूल्यवान खिलाड़ी का पुरस्कार जीता है।
credit google
सचिन तेंदुलकर आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।
credit google
लक्ष्मीपति बालाजी 2008 में आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने।
credit google
आशीष नेहरा (डीडी के लिए) और फिडेल एडवर्ड्स (डीसी के लिए) आईपीएल के इतिहास में सबसे किफायती ओवर डालने वाले दो गेंदबाज हैं। 4 ओवर में 6 रन, 1 मेडन और 1 विकेट।
credit google
किंग्स इलेवन पंजाब इकलौती ऐसी टीम है जिसने आईपीएल के 11 सीजन में 11 बार कप्तान बदला है.
credit google
कोलकाता नाइट राइडर्स के पास आईपीएल के एक सीजन में लगातार सबसे ज्यादा जीत (9) का रिकॉर्ड है।
credit google
दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) और पुणे वारियर्स (PW) के नाम IPL के एक ही सीजन में लगातार सबसे ज्यादा हार (9) का रिकॉर्ड है।
credit google
RCB के नाम एक IPL मैच में सबसे ज्यादा और सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड है।उच्चतम स्कोर - 263/5 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ।सबसे कम स्कोर- 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 49 रन।
credit google
एबी डिविलियर्स और कीरोन पोलार्ड ही ऐसे दो विदेशी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक ही फ्रेंचाइजी के लिए 100 से ज्यादा मैच खेले हैं।
credit google
क्रिस गेल आईपीएल 2011 और 2018 में अनसोल्ड रहे।यह आईपीएल के बारे में सबसे चौंकाने वाले तथ्यों में से एक है।
credit google
More information of cricket .Please click at bottom