क्रिकेट मे ऐसे बहुत से रिकार्ड है जो किसी को पता नहीं है ओर जो आज तक सबसे अनोखे भी है ।
credit google
क्रिस गेल टेस्ट मैच की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
credit google
अब्बास अली बेग टेस्ट मैच के दौरान Kissing करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर थे।
credit google
सुनील गावस्कर अपने करियर में तीन बार टेस्ट मैच की पहली गेंद पर आउट हुए।
credit google
एमएल जयसिम्हा,रवि शास्त्री ओर चेतेश्वर पुजार टेस्ट के सभी पांच दिनों में बल्लेबाजी करने वाले भारतीय हैं।
credit google
भारत और इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले एकमात्र क्रिकेटर सैफ अली खान के दादा इफ्तिखार अली खान पटौदी हैं
credit google
टेस्ट क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन को हिट विकेट आउट करने वाले लाला अमरनाथ इकलौते गेंदबाज हैं।
credit google
भारत ने 60-ओवर, 50-ओवर और 20-ओवर का विश्व कप जीतने वाला एकमात्र देश है।
credit google
एलेक स्टीवर्ट का जन्म 8-4-63 को हुआ था और उन्होंने 8463 टेस्ट रन बनाए थे।
credit google
इंग्लैंड के विलफ्रेड रोड्स ने 52 साल की उम्र तक टेस्ट क्रिकेट खेला।
credit google
एलन बॉर्डर ने लगातार 153 टेस्ट मैच खेले. एलन बॉर्डर के अलावा कोई ओर नहीं कर पाया।
credit google
Learn more