क्रिकेट के मैदान मे हर समय कुछ न कुछ नया होता रहा है। ऐसे ही कुछ बाते है जो आप को बात रहे है ।

ऐसा ही किस्सा 60 के दसक का है। जब लड़किया बहुत शर्मीली ओर मर्यादाओ मे रहती थी।

उस समय सबसे Handsome Cricketer जिसको  Glamour Boy कहा जाता था।

ये बात है 1960 की जब इंग्लैंड ओर भारत के बीच टेस्ट मैच के अंतिम दिन जब pavallion लौट रहे थे तब अचानक एक लड़की ने दौड़ कर उन्हे kiss करना चालू कर दिया.

वो भी एक नहीं  लगातार 13 kisses कीये। ये पहला मौका था जब किसी लड़की ने किसी भारतीय खिलाड़ी को क्रिकेट मैदान मे kiss किया।

उस मैच को अब्बास अली ओर रामनाथ केनी ने मैच ड्रॉ करवाया था।

ओर वो ग्लैमर बॉय थे अब्बास अली बैग । उस मैच की दूसरी पारी मे  उन्होंने  58 रन बनाए थे ।

तब कॉमेंट्री कर रहे विजय मर्चन्ट ने कहा की ये लड़किया कहा थी जब मे सेन्चरी ओर डबल सेन्चरी बना रहा था।