दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट से जीता मैच,लगातार 5वां मैच हारी कोलकाता नाइट राइडर्स

दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट से जीता मैच,लगातार 5वां मैच हारी कोलकाता नाइट राइडर्स
इंडियन प्रीमियर लीग के 41वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरे कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 ओवर में 6 विकेट खोकर 150 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। कुलदीप यादव मैन ऑफ द मैच चुने गए। दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल 2022 में यह चौथी जीत है और सभी में प्लेयर ऑफ द मैच कुलदीप यादव रहे ।
इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2022 की पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई। केकेआर 8वें नंबर पर है। पूरी अंक तालिका देखने के लिए यहां क्लिक करें। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से डेविड वार्नर ने 26 गेंद में 42 रन की पारी खेली। अक्षर पटेल ने 17 गेंद में 24 रन ठोके। रोवमैन पॉवेल 16 गेंद में 33 रन बनाकर नाबाद रहे। ललित यादव ने 29 गेंद में 22 रन बनाकर टीम को मुश्किल समय में संभाला। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से उमेश यादव ने 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
हर्षित राणा एक विकेट और सुनील नरेन भी एक विकेट लेने में सफल रहे। पहली पारी में कोलकाता नाइट राइडर्स (के के आर) को 146 रन के स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान श्रेयस अय्यर (42 रन,37 गेंद, 4 चौके) के अलावा नितीश राणा और रिंकू सिंह का भी अहम योगदान रहा। नितीश राणा और रिंकू सिंह ने 35 गेंद में 62 रन जोड़े।वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कुलदीप यादव ने 3 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं, मुस्तफिजुर रहमान ने आखिरी ओवर में 2 रन देकर 3 विकेट (रिंकू सिंह, नितीश राणा और टिम साउदी) झटके। चेतन साकरिया और अक्षर पटेल भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।

Leave a Comment